July 13, 2020 BILL GATES का कहना है कि जो भी कोई दुनिया में कोई भी बिजनेस इंटरनेट पर नहीं है तो ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाएगा!क्योंकि आने वाला समय कठनाई से भरा होगा और उस जमाने में लगभग लोग इंटरनेट के दीवाने होंगे आज हम पीछे हो गए कल भी पीछे रहेंगे ! थोड़ी सी सोच बदलने से भारत को आगे बढ़ा सकते हैं आत्मनिर्भर भारत भारत बनाना है तो सोच को तो बदलना होगा खयाल आपके हाथ में है! इंटरनेट फास्ट सर्विस देता है और सोच को भी फास्ट रखता है मिनटों का काम सेकंड में होता है अंग्रेजी में कहें तो internet is time management good thinking
July 22, 2020 कोरोना वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से घबराए नहीं हिम्मत से काम ले, रिपोर्ट पॉजिटिव आने से क्या हुआ सोच को पॉजिटिव रखना है! दुख की घड़ी हमेशा घूमता रहता है सुख की घड़ी छन भर घूमता है उसी के मौका तलाश में रहना चाहिए। जीवन इसी का नाम है कोरोना से जंग जीतने वालों ने कहां हाथ धोने की आदत डालें अफवाह ना फैलाएं। घर पर है सुरक्षित रहें सचेत रहें सावधान रहें। दुख सुख फरिश्ते के तरह है जिनका आना जाना लगा रहता है कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने वाले को भगवान से दुआ करें जल्द से जल्द ठीक हो जाए डर से जिंदगी नहीं कटती निडर होना पड़ता है तभी लंबी रेस का घोड़ा बन पाएंगे इस बात को जरूर शेयर करें पॉजिटिव सोच लाना है कोरोना वायरस को भगाना है